गर्लफ्रेंड संग कार में घूमते पकड़ा गया पति, पत्नी ने जमकर की लात-घूसों से कुटाई

छत्तीसगढ़ से एक वीडियो सामने आया। इसमें भीड़ के बीच में मार-पीट होती देखी जा रही है। इस झगड़े की वजह है, पत्नी के रहते हुए किसी दूसरी महिला से संबंध बनाना और उसके साथ घूमना फिरना। घटना राज्य के कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां वकील साहब अपनी प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) के साथ कार में घूम रहे थे, तभी उनकी पत्नी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और बीच सड़क पर सबके सामने लात-घूसें बरसाना शुरू कर दिए। इस कुटाई में लोगों ने भी साथ दिया। ना केवल पति बल्कि उनकी प्रेमिका को भी पत्नी के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
पति ने प्रेमिका संग पत्नी को पीटा
दरअसल वकील साहब अपनी प्रेमिका को कार से घुमाने लाए थे। मगर मौके पर पत्नी भी पहुंच गई। माजरा देख तीनों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। इस बीच वकील साहब ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी को पीट दिया। आस-पास मौजूद लोगों को जब मामला समझ आया तो उन्होंने पत्नी का साथ दिया और फिर पति और प्रेमिका की जमकर कुटाई हो गई। करीब घंटे भर तक सड़क पर ये हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसकी वीडियो कई लोगों ने बनाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
भीड़ ने पत्नी संग मिलकर की दोनों की पिटाई
गुस्साई गर्लफ्रेंड ने भीड़ में से वीडियो बना रहे एक शख्स का फोन छीनकर भी फेंक दिया। इस बीच पत्नी के चिल्लाने और मामले को समझने के बाद लोगों ने प्रेमिका को कार से निकाला और फिर जमकर धुनाई कर दी। मामला बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। झगड़ा-फसाद की खबर सुनकर सिविल लाइन थाना की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। गुस्साई भीड़ को काबू में करने के बाद मामला समझा और दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराकर मामले को शांत कराया।