जिम ट्रेनर ‘बंटी’ निकला मजहर, बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

जिम ट्रेनर ‘बंटी’ निकला मजहर, बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग
– हबीबगंज स्थित एक होटल में सामने आया था मामला
भोपाल यशभारत। राजधानी भोपाल में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में एक हिंदू युवती के साथ पकड़े गए युवक ने खुद को बंटी नाम से परिचित कराया था, लेकिन उसकी असली पहचान मजहर खान के रूप में हुई है। मजहर पेशे से जिम ट्रेनर है और विशाल फिटनेस सेंटर में काम करता है। बताया जा रहा है कि युवती से उसकी पहचान भी इसी जिम में हुई थी।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़ा
मजहर ने युवती से दोस्ती करने के लिए अपना नाम बदलकर बंटी बताया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवक युवती को होटल तक ले आया। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मामले की भनक लग गई। कार्यकर्ताओं ने होटल में छापा मारकर युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर ही आरोपी की पिटाई की गई और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। जब पुलिस आरोपी को होटल से लेकर थाने जा रही थी, तब बजरंग दल के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे। हंगामे के कारण क्षेत्र में भारी भीड़ इक_ा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया है। आरोपी की पहचान मजहर खान के रूप में हुई है, जो जिम ट्रेनर है। वर्तमान में वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही महिला अधिकारी युवती से भी बयान दर्ज कर रही हैं।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मजहर लंबे समय से भोपाल में जिम ट्रेनर के रूप में काम कर रहा है और पढ़ाई के लिए आने वाली मध्यम वर्गीय व गरीब परिवारों की हिंदु युवतियों को अपने जाल में फंसाता रहा है।






