भीषण हादसा, ट्रक में घुसी कार, 5 युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ के सरगुज़ा निवासी लोग उदयपुर के पास ग्राम गुमगा में अदानी गेस्ट हाउस के बाहर नेशनल हाईवे-130 पर हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल 5 लोग ही सवार थे, जो मारे गए। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़। कार सवार लोग रायपुर से मैनपाट पिकनिक मनाने जा रहे थे।
मध्य प्रदेश के सिवनी में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने राहगीर को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में मौके पर 3 लोगो की मौत हुई और 6 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को लखनादौन अस्पताल भेजा गया है। मरने वालों एक बच्चा, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। एंबुलेंस में सवार लोग आंध्रप्रदेश से गोरखपुर जा रहे थे। हादसा धारपाठा के पास हुआ। धूमा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।