दो माह में दस बाइक चुराकर 13 मोबाइल लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार

दो माह में दस बाइक चुराकर 13 मोबाइल लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार
-आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और लूटे गए मोबाइल बरामद
भोपाल, यशभारत। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने शहर में आतंक मचाने वाले बाइक सवार लुटेरों की गैंग का भंड़ाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना और दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सरगना ने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों से दस दो पहिया वाहन चुराए और इन्हीं वाहनों पर सवार होकर अलग-अलग स्थानों पर 13 मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया।

एसीपी मनीष भारद्वाज ने बताया कि अयोध्या नगर इलाके में पिछले दिनों मोबाइल झपटने की घटनाएं हुई थी। इन मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान पुलिस ने फुटेज के आधार पर अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया था। कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि भानपुरा इलाके में बाइक सवार तीन संदिग्ध घूम रहे हैं, संभवत: वह किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवार तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उनमें से दो विद्यि विरोध बालक हैं और उनके एक साथी की पहचान सूखीसेवनिया निवासी रवि पाल पुत्र मनमोहन(27) के रूप में की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी रवि ने अपने दोनों नाबालिग साथियों के साथ मिलकर शहर में दो पहिया वाहन चोरी और मोबाइल झपटने की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी रवि ने बताया कि वह पिछले दो माह से अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी की वारदात कर रहे थे। इसके अलावा चोरी के वाहनों से अलग-अलग स्थानों पर लोगों के हाथ से मोबाइल झपट रहे थे।
.jpeg)
10 बाइक, 13 मोबाइल मिले-
थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि आरोपी रवि ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि तीनों साथियों ने मिलकर अब तक दस बाइक चुराई हैं। इन चोरी की बाइक से ही उन्होंने अयोध्या नगर, गोविंदपुरा, पिपलानी, छोला मंदिर, शाहपुरा समेत अन्य स्थानों से लोगों के हाथ से 13 मोबाइल झपटे हैं। पुलिस ने चोरी की 10 बाइक और 13 मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।







