
भोपाल । राजधानी के न्यूमार्केट में कुछ अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार की रात्रि में आतंक मचाते हुऐ तोडफ़ोड़ की घटना की । यह घटना ब्राइडल ड्रेस के शोरूम पर देर रात्रि में की गई। जो कि यह घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में लगे केमरे में केद हो गई। राजधानी में अपराधियों के होसले बुलंद हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भोपाल के प्रमुख क्षेत्र में शोरूम तोडफ़ोड़ से की घटना से प्रतीत होता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके गुर्गों देर रात दो बंद दुकानों को निशाना बनाया है। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना के बाद इलाके के कारोबारियों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। आदित्य सिंह परिहार न्यू मार्केट में यूवानी एक्सक्लूसिव नाम से ब्राइडल ड्रेस का शोरूम संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद घर गए थे। देर रात दो बाइकों पर सवार होकर करीब चार युवक आए। आरोपी कुछ देर यहां वहां देखते रहे और सुनसान होने का फायदा उठाते हुए उन्होंने उनकी दुकान के शो केस के कांच फोड़ दिए। इसके बाद साइड की एक बंद दुकान के फ्लैक्स फाड़ दिए। सभी आरोपी हाथों में तलवार और छुरियां थामे हुए थे। कारोबारी का कहना है कि आरोपियों से कोई पुरानी रंजिश नहीं है, वे केवल दहशत फैलाने के इरादे से तोडफ़ोड़ कर फरार हुए हैं। अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज आदित्य की शिकायत पर टीटी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। फरियादी की ओर से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे गए हैं। पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे कैमरों में कैद हुआ है।