मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा : आदिम जाति एवं सेवा सहकारिता समिति के समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा
वेयर हाउस में भंडारण को सुचारू रूप से चलने देने के एवज़ में मांगी थी 59000 रुपये की रिश्वत

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर लोकायुक्त इकाई की टीम ने आदिम जाति एवं सेवा सहकारिता समिति मर्यादा झिरपा, तहसील तामिया, जिला छिंदवाड़ा में प्रभारी समिति प्रबंधक मुनीम प्रसाद पटेल को 59000 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है।आवेदक हरीश राय का झिरपा में श्री हरि नाम से वेयरहाउस है। वेयर हाउस में भंडारण को सुचारू रूप से चलने देने एवं ब्लैक लिस्ट में न डालने के एवज में आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल द्वारा 59000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसे सत्यापन उपरांत मंगलवार को आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल प्रभारी समिति प्रबंधक को ₹59000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।







