भोपाल
भोपालः जहरीली शराब बेचते कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

भोपालः जहरीली शराब बेचते कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
भोपाल, यशभारत। राजधानी के अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 43 मामलों में लिस्टेड कुख्यात बदमाश रोहित कबाड़ी को जहरीली शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश रोहित कबाड़ी (उम्र 34 साल, निवासी अशोका गार्डन) को गौतम नगर झुग्गी क्षेत्र में जहरीली शराब की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया हैं।
थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि रोहित कबाड़ी शहर का एक पुराना और लिस्टेड अपराधी है, जिसके खिलाफ थाना हबीबगंज, बाग सेवनिया, मंगलवारा, तलैया, और अशोका गार्डन सहित अन्य थानों में कुल 43 मामले दर्ज हैं।







