Amitabh Bachchan को कहा की सर आप गलती कर रहे हो ये सुन कर जया क्यों हो गयी थी परेशान जानिए इसकी वजह
Amitabh Bachchan:- को कहा की सर आप गलती कर रहे हो ये सुन कर जया हो गयी परेशान, जानिए इसकी वजह जी हाँ राम गोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द के माध्यम से अमिताभ बच्चन का माहौल बन गया था। इस फिल्म में वह अपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेस जिया खान के साथ इश्क के साथ किस करते नजर आए थे। अब इस फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि न तो उन्हें और न ही अमिताभ बच्चन को 2007 में आई फिल्म निशब्द बनाने का अफसोस है। साथ ही इस बात को स्वीकार भी किया कि उनके आसपास के लोग इस बात को लेकर बहुत बातें की जा रही थी। साथ ही इसका जोखिम से भरा टॉपिक अमिताभ बच्चन की प्रतिष्ठा को प्रभावित कर सकता था।
Amitabh Bachchan को कहा की सर आप गलती कर रहे हो ये सुन कर जया क्यों हो गयी थी परेशान जानिए इसकी वजह
इस फ़िल्म में अमिताभ काफी जरूरी थे
एक इंटरव्यू के दौरान राम गोपाल वर्मा से अमिताभ बच्चन के निशब्द करने और और एक किशोर लड़की के पीछ भटकने वाले एक अजीब शख्स को लेकर कहानी बनाई है। इस पर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वह अजीब शख्स नहीं चाहिए था। उन्होंने फिल्म का सीन इसलिए बनाया था कि इसका कैरेक्टर आखिर क्या महसूस करेगा। राम गोपाल ने कहा उनके लिए अमिताभ काफी महत्वपूर्णं थे तो इस वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने का फैसला किया था।
पढ़िए :- PAN-AADHAR CARD इस तारीख तक जमा करें पैन और आधार कार्ड नहीं तो 30 सितंबर के बाद अकाउंट को कैंसिल कर दिया जायेगा
ऐसा था इनका किरदार जानिए
जी हाँ राम गोपाल वर्मा कहते हैं, वह एक उचित और जिम्मेदार व्यक्ति था, लेकिन वह अपनी भावनाओं से लड़ने में असमर्थ रहता था उसका दिल कहता है कि यह बात गलत है, लेकिन उनका दिमाग कहता है कि यह गलत नहीं है, लेकिन उसकी भावनाएं इस पर हावी हो रही हैं, इसका मेन सोर्स निश्चित रूप से लोलिता का था।
Amitabh Bachchan को कहा की सर आप गलती कर रहे हो ये सुन कर जया क्यों हो गयी थी परेशान जानिए इसकी वजह
मेकअप मैन ने ‘यह गलती है सर’
बता दे की उन्होंने आगे कहा, ‘उस समय, मुझे लगता है कि मैं और बच्चन दोनों इस बीत में में खोए हुए थे कि हम किस तरह के सीन और कैसे करे। शूटिंग के पहले दिन बच्चन साहब ने मुझे बताया कि उनके पुराने मेकअप मैन ने कहा, ‘सर, यह सबसे बड़ी गलती है जो आप कर रहे हैं। यहां तक कि जया बच्चन जी भी उस फिल्म के साथ काफी बहुत तनाव में थीं। एक कलाकार के रूप में, उन्हें लगा कि यह करने के लिए कुछ नया है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसका अफसोस नहीं है न ही अमिताभ बच्चन जी जानती हूँ।
यह भी पढ़िए :-
Amitabh Bachchan को कहा की सर आप गलती कर रहे हो ये सुन कर जया क्यों हो गयी थी परेशान जानिए इसकी वजह