सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा समाजशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक के लिए डॉ छतर सिंह लोधी का चयन किया गया है।डॉ छतर सिंह लोधी वर्तमान में शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय सागर में समाजशास्त्र के अतिथि विद्वान के रूप में कार्यरत हैं।
ग्रामीण पृष्ठभूमि में पढ़े-लिखे व बढ़े डॉ छतर सिंह लोधी मूल रूप से राहतगढ़ क्षेत्र के ग्राम टीला बुजुर्ग के रहने वाले हैं। सामान्य कृषक पृष्ठभूमि के डॉ छतरसिंह के पिता मूलतः किसान है और वे अपने छोटे भाई के साथ समय समय पर खेती में भी हाथ बटाते आए हैं। उन्होंने सागर के डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर उपाधि में उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया है। इसके अलावा उन्होंने नेट एवं जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर सहायक प्राध्यापक के लिए चयन की योग्यता को हासिल किया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्षेत्रीय पृष्ठभूमि मायने नहीं रखती है। संकल्प और परिश्रम के द्वारा किसी भी बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है।
Back to top button