महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर बवाल जारी है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इस आरक्षण के पक्ष में फैसला लिया गया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि सभी दल मराठा आंदोलन के समर्थन में है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा। साथ ही प्रदेश में फैसी हिंसा की आलोचना की गई।
सुबह नांदेड़ में पुलिस पर पथराव की सूचना आई। यहां पुलिस अधीक्षक घायल हो गए हैं। इससे पहले बीड और उस्मानाबाद में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे। आगजनी और लूट की घटनाओं के बाद से दोनों स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया था। अभी धारा 144 लागू है और इंटरनेट बंद है।