जबलपुरमध्य प्रदेश
चोर को दमोह से जबलपुर लेकर आई पुलिस: 3 शातिर चोरों को दबोचकर सोने-चांदी के जेवरात, लेपटॉप समेत 7 लाख का माल जब्त

जबलपुर, यशभारत। थाना संजीवनी नगर अंतर्गत हुई 4 बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोच लिया। शातिर चोर दमोह में फरारी काट रहा था, जिसे दबोचकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताए। जिसके बाद पुलिस ने तीनों से सात लाख का माल जब्त किया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दमोह निवासी पवन उर्फ आकाश ठाकुर, अभय उर्फ राकेश विश्वकर्मा निवासी दमोह और दीपक तेकाम निवासी बरगी को गिरफ्तार किया गया है। तीनेां ने मिलकर चार बड़ी चोरियों की वारदात को अंजाम देकर भूमिगत थे। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुए तीनों को दबोच लिया। जिनके सोने चांदी के जेवरात और लेपटॉप सहित करीब सात लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।