बाइक स्लिप होने से युवक की मौत

बाइक स्लिप होने से युवक की मौत
-मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। अशोका गार्डन इलाके में बाइक स्लिप होने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, गुनगा थाना क्षेत्र में सडक़ किराने घायल अवस्था में मिले युवक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसने कल दमतोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हेडकांस्टेबल राकेश यादव ने बताया कि पुरूषोत्तम नगर सेमरा कलॉ निवासी अंकुश बघेल पुत्र बृजेश बघेल(23) प्राइवेट काम करता था। गत 8 सितंबर को वह घर से बाइक लेकर निकला था, जबव वह कृति मेडिकल के पास पहुंचा, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। इससे वह बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, गुनगा थाना पुलिस ने बताया कि धमर्रा गांव निवासी संतोष उर्फ चिंटू कुशवाहा पुत्र राम प्रसाद(35) गत 17 सितंबर को गोल कुंडा गांव के पास सडक़ किनारे घायल अवस्था में मिला था, एक राहगीर ने एम्बुलेंस 108 की मदद से उसे बैरसिया अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर उपचार के दौरान कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।







