नए एसडीम आए तो पुराने पटवारीयो की हो गई सर्जरी
अधारताल तहसील में सबसे ज्यादा गोलमाल सामने आया

नए एसडीम आए तो पुराने पटवारीयो की हो गई सर्जरी
अधारताल तहसील में सबसे ज्यादा गोलमाल सामने आया
जबलपुर यश भारत। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संभागों में अनुविभागीय अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। इसके बाद अब अनुविभागीय कार्यालय में भी सर्जरी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक जो नए एसडीम आए हैं वह लंबे समय से जमे हुए पटवारी को उनके हल्का से बाहर कर रहे हैं। वहीं जिन पटवारीयो की कई बार शिकायत सामने आ चुकी हैं उन्हें दूसरी तहसीलों में अटेच किया जा रहा है। भू राजस्व के मामलों में लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए यह बड़ी सर्जरी चल रही है।
ट्रांसफर पर रोक के चलते हो रहे अटैक
जिन पटवारीयो को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं उन्हें उक्त तहसील से ही बाहर किया जा रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगा कर रखी हुई है। जिसके चलते उन्हें वेतन तो अपने मूल तहसील से ही मिलेगा लेकिन उन्हें काम दूसरी तहसील में जाकर करना होगा। जिसके लिए उन्हें अटैच करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें सबसे ज्यादा अधारताल तहसील के पटवारी और आर आई शामिल है।
कलेक्टर के स्पष्ट आदेश
इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर द्वारा संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जिसको लेकर अन्य विभाग की अधिकारियों के भी प्रभार बदले गए हैं खास तौर पर अधारताल तहसील में सबसे ज्यादा गोलमाल सामने आया था। इसके अलावा और भी तहसील है जिसकी शिकायत है कलेक्टर के पास पहुंची थी जिसके चलते यह पूरी कार्यवाही की जा रही है।