जबलपुरमध्य प्रदेश

वेयरहाउस से मूंग चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 45 क्विंटल मूंग बरामद

जबलपुर, यशभारत। थाना मझौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेयरहाउस से मूंग की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 45 क्विंटल मूंग (कीमत करीब 4 लाख रुपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पुलिस ने संतोष यादव उम्र 26 वर्ष निवासी नर्मदा नगर, गोहलपुर नितिन कोरी उर्फ पंडित पिता 21 वर्ष) निवासी अधारताल, अमखेरा बताये हैं। यह थी घटना
प्रकरण क्र. 393/25, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला थाना मझौली में दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता अमित पवार, निवासी कैमोरी थाना कटंगी ने 20 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके ग्राम रानीताल स्थित “मेसर्स सियाराम” वेयरहाउस से 136 बोरी मूंग चोरी हो गई है। प्रत्येक बोरी में 50 किग्रा मूंग थी, जिसकी कुल मात्रा 68 क्विंटल और अनुमानित कीमत ₹5.27 लाख बताई गई।
चोरी की यह वारदात 22 जुलाई को सामने आई, जब वेयरहाउस के चौकीदार ने शटर का ताला टूटा हुआ पाया।
पुलिस द्वारा पतासाजी के दौरान यह पता चला कि आरोपी संतोष यादव ने अपने साथी नितिन कोरी, दीपक साहू, राहुल चौधरी, देव रजक, निखिल रजक, मोनू कुशवाहा, और सोनू कुशवाहा के साथ मिलकर मूंग चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
संतोष यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि चोरी की गई मूंग को ग्राम गर्दा (गुर्दा बायपास) स्थित स्थान पर छिपाकर रखा गया है, जहां वह काम करता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 45 क्विंटल मूंग बरामद कर ली। पूछताछ में पता चला है कि कुछ आरोपी पहले से ही थाना कटंगी में गैस सिलेंडर चोरी के प्रकरण में जेल में बंद है।इस चोरी में इनोवा कार और पिकअप वाहन का इस्तेमाल किया गया था।पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई में एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.),
थाना मझौली के उप निरीक्षक अमित मिश्रा,
सहायक उप निरीक्षक महेंद्र मिश्रा,
प्रधान आरक्षक रामजी पांडे, अमित शुक्ला, दर्शेंद्र दीक्षित, हेमंत शर्मा, रोहित जैन का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button