भोपाल

भोपाल में 3 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों की ‘नो-एंट्री’; मुख्य जुलूस आज शाम से

भोपाल में 3 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों की ‘नो-एंट्री’; मुख्य जुलूस आज शाम से
भोपाल,यशभारत। नगरीय यातायात पुलिस, भोपाल ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। आज सुबह 8:00 बजे से लेकर 04 अक्टूबर, की शाम 5:00 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों का आवागमन सीमित रहेगा और कई रास्तों पर डायवर्जन लागू होगा।

मुख्य चल समारोह आज रात 7 बजे से
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का मुख्य चल समारोह आज रात 7:00 बजे भारत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा। यह जुलूस इतवारा, मंगलवारा, गल्ला मंडी, जुमेराती, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट होते हुए कमलापति घाट पर समाप्त होगा। इसके अतिरिक्त, कुछ झाँकियाँ पॉलिटेक्निक चौराहे से डिपो चौराहा होते हुए प्रेमपुरा घाट विसर्जन के लिए जाएँगी।
भारी वाहनों की ‘नो-एंट्री’
यातायात पुलिस के अनुसार, आज सुबह 8 बजे से 04 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (अनुमति प्राप्त/बिना अनुमति प्राप्त) का मुख्य शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

नो-एंट्री के मुख्य बिंदु खजूरी सड़क, मुबारकपुर, लालघाटी, करौंद चौराहा और भानपुर चौराहा होंगे। आवश्यक वस्तुओं (दूध, सब्जी, फल) के मध्यम और हल्के वाहनों को पीक आवर्स को छोड़कर आवागमन की छूट रहेगी।

आज शाम से इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
शाम 5:00 बजे से: सिटी बस, मैजिक जैसे वाहनों का भारत टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा और नादरा बस स्टैंड की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
शाम 6:00 बजे से: मंगलवारा, दयानंद चौक और पुरानी सब्जी मंडी की ओर से कोई भी वाहन घोड़ा नक्कास और नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेगा।
रात 8:00 बजे से: तीन मोहरा से भोपाल टॉकीज चौराहे की ओर जाने वाले वाहन सिंधी कॉलोनी चौराहा होते हुए अग्रवाल धर्मशाला के समानांतर मार्ग से जा सकेंगे।

जुमेराती पहुंचने पर (04 अक्टूबर, सुबह 6 बजे): रॉयल मार्केट से पीरगेट की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। ये वाहन शाहजहानाबाद, हमीदिया रोड होते हुए नादरा बस स्टैंड पहुँचेंगे।

वीआईपी रोड और बस स्टैंड डायवर्जन
वीआईपी रोड/रेतघाट: जुलूस के दौरान पॉलिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर आवागमन बंद रहेगा। एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालक डीबी मॉल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

बस स्टैंड डायवर्जन:
इंदौर/सीहोर की बसें: हलालपुरा बस स्टैंड पर ही रुकेंगी।
आईएसबीटी से चलने वाली बसें: प्रभात चौराहा/भारत टॉकीज की ओर प्रतिबंधित रहेंगी और होशंगाबाद बायपास मार्ग का उपयोग करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button