झपटमारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार ,11 मोबाइल एवं चोरी की एक्सिस स्कूटी जप्त

जबलपुर यशभारत। थाना मदनमहल क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से झपटे हुए कुल 11 मोबाइल फोन एवं एक चोरी की एक्सिस स्कूटी (कीमत लगभग ₹3,20,000) जप्त की गई है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम शानू उर्फ इमरान अंसारी,, उम्र 22 वर्ष, निवासी ठक्कर ग्राम, नूरानी मस्जिद के पास, थाना हनुमानताल मोहम्मद माजिद,, उम्र 22 वर्ष, निवासी घसिया कॉलोनी, ठक्कर ग्राम, थाना हनुमाताल सरफराज कुरैशी, पिता हप्पू कुरैशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी मड़ी मदार टेकरी, ढोरबाड़ा, थाना हनुमानताल बताये गए है।दिनांक 13/09/2025 को प्रदीप कुमार ठाकुर (उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम धनपुरी, थाना बरेला) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लिंक रोड पर स्कूटी सवार तीन युवकों ने उनका मोबाइल झपट लिया था।इसी दौरान संतोष कुमार सिंगरौर (उम्र 46 वर्ष, निवासी नव निवेश कॉलोनी, थाना संजीवनी नगर) का मोबाइल भी इसी गिरोह द्वारा छीना गया।सूचना मिलते ही थाना मदनमहल प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह ने टीम सहित घेराबंदी कर प्लेटफार्म क्रमांक-4 की ओर भागते हुए तीनों आरोपी स्कूटी सहित गिर पड़े और मौके पर ही पकड़ लिए गए।आरोपियों ने पूछताछ में कैंट क्षेत्र से स्कूटी चोरी करना और उसी स्कूटी से विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल झपटमारी करना स्वीकार किया।आरोपियों के पास से 11 झपटे गए मोबाइल व एक बिना नंबर की एक्सिस स्कूटी बरामद की गई।इनके खिलाफ थाना मदनमहल: अपराध क्रमांक 354/25 व 355/25, धारा 304(2) बीएनएस थाना कैंट: अपराध क्रमांक 231/25, धारा 303(2) बीएनएसइस्तगासा मदनमहल: क्रमांक 02/2025, धारा 35(1-म) बीएनएसएस / 303(2) बीएनएस के तहत कार्य वाही की गई।गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मै पेश किया जा रहाहै।







