रेप पीडि़ता को केस वापस लेकर समझौते के लिए धमकाया-मुख्य आरोपी समेत अन्य पर केस दर्ज

रेप पीडि़ता को केस वापस लेकर समझौते के लिए धमकाया
-मुख्य आरोपी समेत अन्य पर केस दर्ज
भोपाल, यशभारत। बैरागढ़ थाना क्षेत्र में बलात्कार के आरोपी ने अपने पति और अन्य के साथ मिलकर रेप पीडि़ता पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया और धमकाया। बलात्कार के केस का आरोपी इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मुख्य आरोपी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसआई इंदर सिंह मुजालदा ने बताया कि इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने इसी साल मई में उत्तर प्रदेश के रहने वाले जावेद इस्तकार के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार का केस दर्ज कराया था। पीडि़ता उस वक्त एक निजी स्कूल में टीचर थी। इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर है। जेल से बाहर आने के बाद से आरोपी जावेद मोबाइल पर कॉल कर पीडि़ता को बलात्कार का केस वापस लेकर समझौता करने का दबाव बना रहा था। कल आरोपी जावेद अपने पिता और एक अन्य के साथ पीड़ता के मुंह बोले भाई के पास पहुंचे और कोर्ट में विचाराधीन केस में समझौता करने के लिए पीडि़ता को राजी करने के लिए दबाव बनाया। इस बात का पता चलने के बाद पीडि़ता ने थाने पहुंच कर शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जावेद इस्तेकार और दो अन्य के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।






