भारतीय शैली कुश्ती संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
जबलपुर में जिला केशरी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जबलपुर,यशभारत। भारतीय शैली कुश्ती संघ मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष/सचिवों की 21वीं बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और कुश्ती संघ के प्रदेश कपिल मलैया अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में प्रदेशभर से इंदौर, भोपाल, रतलाम, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, सागर, बैतूल, सीहोर, कटनी, मंदसौर, नीमच, आगर, उज्जैन सहित एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी तथा अन्य जिलों के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कपिल मलैया ने जबलपुर में केशरी दंगल आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। जिसके लिए समस्त पहलवान सदस्यों ने भरपूर समर्थन किया। बैठक में वर्ष 2025-26 की आगामी कुश्ती प्रतियोगिताओं, म.प्र. केशरी के आयोजन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की रूपरेखा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कुश्ती संघ ने महापौर का स्वागत और सम्मान किया वही महापौर ने कुश्ती कला को बढ़ावा देने के लिए जिले में जल्द ही महापौर जिला केशरी कुश्ती प्रतियोगिता करने का आश्वासन दिया।






