Sona-Chandi Ke Bhav:सोने के रेट में हुई जोरदार गिरावट,चांदी भी हुई सस्ती,देखिए सोने चांदी का ताजा रेट
Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 21 जून, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58859 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70124 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59345 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 58859 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 58623 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 53915 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44144 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 34433 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70124 रुपये की हो गई है.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितनी दर्ज की गई गिरावट?
शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 59345 58859 486 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 59107 58623 484 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 54360 53915 445 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 44509 44144 365 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 34717 34433 284 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 72091 70124 1,967 रुपये सस्ती
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.