जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
खारी विसर्जन करने आये युवक को एसडीआरएफ टीम ने बचाया
जबलपुर यशभारत।
खारी विसर्जन करने के लिए नर्मदा नदी आए एक युवक का पैर नहाते समय फिसल गया जो तेज बहाव में बहने लगा इस मामले की जानकारी एसडीआरएफ टीम को लगते ही वह मौके पर पहुंची और नर्मदा में बह रहे रहे युवक की जान बचा ली।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शारदा कॉलोनी वार्ड नंबर 73 कर करमेता जबलपुर निवासी 26 वर्षीय सतीश नुनिया पिता मेंन सुख नुनिया अपने मोसिया की खारी विसर्जन करने के लिए भेड़ाघाट आया हुआ था जब नर्मदा में नहा रहा था इसी दौरान इसका एक पैर अचानक फिसल गया और वह नर्मदा के उफान में बहने लगा इस मामले की जानकारी एसडीआरएफ टीम को लगते ही वह मौके पर पहुंची और नर्मदा के उफान में बह रहे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद उसको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।