बैतूल में RSS जिला प्रचारक से हुई मारपीट,मुलताई में बढ़ा तनाव,पांच आरोपी गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों का हंगामा, तोड़फोड़; प्रशासन ने धारा 144 लगाई

बैतूल,यशभारत। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार शाम आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट की घटना के बाद नगर में तनाव फैल गया। बताया गया कि विवाद के बाद कुछ युवकों ने यादव पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद दो पक्षों में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई।
जानकारी के अनुसार, शिशुपाल यादव किसी कार्य से बाइक पर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवकों से विवाद हो गया। इनमें से एक युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और मामला मारपीट में बदल गया। घटना की खबर फैलते ही नगर में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग दोनों समुदायों से सड़कों पर उतर आए। गांधी चौक और बस स्टैंड क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी शुरू हो गई। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। थाने के सामने तोड़फोड़ की। कई जगह ठेले पर लगी फलों की दुकानों को भी पलटा दिया। माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।
भारी पुलिस बल तैनात
कलेक्टर, एसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि शेष आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और उनके अतिक्रमण हटाए जाएं। वर्तमान में नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
मुलताई टीआई को किया लाइन अटैच
मुलताई में बनी तनाव की स्थिति के बाद बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन ने थाना प्रभारी देव करण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को मुलताई का थाना प्रभारी बनाया है।







