राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त म्यूजिक टीचर ने नाबालिग मंगेतर से किया रेप, सगाई तोड़ी

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त म्यूजिक टीचर ने नाबालिग मंगेतर से किया रेप, सगाई तोड़ी
-आरोपी और उसकी मां-बहन के खिलाफ केस दर्ज
भोपाल, यशभारत। राजधानी के देहात क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एक म्यूजिक टीचर द्वारा अपनी नाबालिग मंगेतर के साथ घुमाने के बहाने कार में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। जब पीडि़ता के परिवार ने आरोपी के घर पहुंच कर विरोध जताया तो आरोपी म्यूजिक टीचर और उसकी मां व बहन ने पीडि़ता के चरित्र पर ही सवालिया निशान लगाते हुए सगाई तोड़ दी। बिलखिरिया थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और उसकी मां व बहन के खिलाफ केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग की सगाई पिछले दिनों 22 वर्षीय युवक से साथ हुई थी। युवक म्यूजिक टीचर है। दोनों के परिवार के बीच तय हुआ था कि नाबालिग लडक़ी के बालिग होने पर ही शादी होगी। चूंकि दोनों के परिजन पुराने परिचित हैं। शनिवार को युवक अपनी कार से अपनी नाबालिग मंगेतर को घूमाने के बहाने हथाईखेड़ा डेम लेकर पहुंचा। जहां पर दोपहर करीब तीन बजे उसने अपनी नाबालिग मंगेतर के साथ जबरन बलात्कार किया। इसके बाद पीडि़ता अपने घर पहुंची और अपने मंगेतर द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने की बात बताई। इसके बाद पीडि़ता के परिजन आरोपी युवक के घर बात करने पहुंचे, जहां पर पीडि़ता के परिजनों ने युवक की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी युवक व उसकी मां व बहन ने उनके साथ गाली-गलौच कर अभद्रता की और नाबालिग से सगाई तोड़ दी। इसके बाद पीडि़ता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी मां व बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बलात्कार के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली है।
संगीत के क्षेत्र में मिला राष्ट्रपति पुरस्कार-
थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि आरोपी युवक को बाल कलाकार के तौर पर संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है। बताया जा रहा है कि जब आरोपी युवक नाबालिग था, तब महिला एंव बाल विकास विभाग की अनुसंसा पर संगीत की श्रेणी में बाल कलाकार के तौर पर राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था। आरोपी फिलहाल म्यूजिक टीचर है और बच्चों को एक वाद्ययंत्र बजाना सिखाता है।







