PM Modi अब शुरू करेगा 15 अगस्त से ये बड़ा अभियान, ये होगी देशवासियो की खास अपील 

f510910a f91e 4cfb bd83 2097d2631a41 1

PM Modi अब शुरू करेगा 15 अगस्त से ये बड़ा अभियान, ये होगी देशवासियो की खास अपील पीएम सरकार ने आज यानी ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया गया है।  मन की बात का यह 103वां एपिसोड है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलाई का महीना मानसून और बारिश का महीना होता है, लेकिन बीते कुछ दिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

PM Modi अब शुरू करेगा 15 अगस्त से ये बड़ा अभियान, ये होगी देशवासियो की खास अपील

238cd3aa cdbe 4582 be2a bbddd3b7b7d1
PM Modi अब शुरू करेगा 15 अगस्त से ये बड़ा अभियान, ये होगी देशवासियो की खास अपील

PM Modi का ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू 

पीएम मोदी ने कहा कि ”आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर हम सभी पूरे उत्साह से ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं। ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान देश में करीब-करीब दो लाख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ये कार्यक्रम एक से बढ़कर एक रंगों से सजे थे, विविधता से भरे थे। इन आयोजनों की एक खूबसूरती ये भी रही कि इनमें रिकॉर्ड संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान हमारे युवाओं को देश की महान विभूतियों के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला।

PM Modi अब शुरू करेगा 15 अगस्त से ये बड़ा अभियान, ये होगी देशवासियो की खास अपील 

eadaaada 1521 4a65 b798 ceeb2167d3f5
PM Modi अब शुरू करेगा 15 अगस्त से ये बड़ा अभियान, ये होगी देशवासियो की खास अपील

देश में एक और बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है। शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू होगा। इसके तहत देश-भर में हमारे अमर बलिदानियों की स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।मैंने पिछले साल लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए ‘पंच प्राण’ की बात की थी। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे।

अप्रैल में पूरे हुए थे 100 एपिसोड 

PM का मन की बात 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे ब्रॉडकॉस्ट/ टेलिकॉस्ट किया जाता है। 30 मिनट के कार्यक्रम ने 30 अप्रैल 2023 को 100 एपिसोड पूरे किए हैं। 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा मन की बात 11 विदेशी भाषाओं में ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है।

READ ALSO :- 

आ रही मार्केट में नए आकर्षक लुक में Royal Enfield Bullet 350 बाइक 349cc इंजन के साथ बनी लाखो दिलो की धड़कन

Yamaha FZ से लेकर Yamaha RayZR तक की बाइक्स ने मार्केट में मचाया तहलका जाने पूरी डिटेल्स

अरे वाह ! BAJAJ CT 100 मार्केट में धूम मचाने आ रही बिना पेट्रोल-डीजल से दौड़ेगी ये बाइक जानिए कीमत

PM Modi अब शुरू करेगा 15 अगस्त से ये बड़ा अभियान, ये होगी देशवासियो की खास अपील 

Rate this post