पीएम मोदी ने दिल्ली के सीआर पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल में की पूजा
चेन्नई बिल्डिंग हादसा: पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने दिल्ली के सीआर पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल में की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात राजधानी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मां दुर्गा से देशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
चेन्नई बिल्डिंग हादसा: पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के चेन्नई में बिल्डिंग गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया। पीएमओ की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
गृह मंत्रालय का निर्देश: एनजीओ को एफसीआरए लाइसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन चार माह पहले करना होगा
गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) को निर्देश दिया है कि वे अपने (Foreign Contribution Regulation Act) लाइसेंस का नवीनीकरण कम से कम चार माह पहले अवश्य कराएं।
ट्रंप का दावा: मैंने रोका भारत-पाक युद्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने में भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान लड़ रहे थे। मैंने दोनों देशों को फोन किया… उन्होंने सात विमान गिराए थे… मैंने कहा अगर युद्ध जारी रहा तो व्यापार बंद हो जाएगा। इसके बाद युद्ध रुक गया और लाखों लोगों की जान बची।







