ट्रंप के टैरिफ झटके से फार्मा शेयर पर गिरी गाज,सेंसेक्स 400 अंक नीचे
शेयर मार्केट में लगातार छठे दिन गिरावट

नई दिल्ली,एजेंसी। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट आई है। फार्मा कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.3% गिर गया। सन फार्मा के शेयर 5% गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं पर 100% और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे दवा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 401.57 अंक यानी 0.49% गिरावट के साथ 80,758.11 अंक पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 87.35 अंक यानी 0.35% गिरावट के साथ 24,803.50 अंक पर आ गया।
30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और पावर ग्रिड के शेयरों में 1% से 5% तक की गिरावट आई। फार्मा शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.3% गिर गया। सन फार्मा के शेयर 5% गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। बायोकोन के शेयरों में भी लगभग 3% की गिरावट आई। इसी तरह अरबिंदो फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, ल्यूपिन और सिप्ला के शेयरों में भी लगभग 2% की गिरावट आई।







