जबलपुरमध्य प्रदेश
शासकीय आईटीआई जबलपुर की छात्रा पलक विश्वकर्मा ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में किया कमाल
97% से अधिक अंकों के साथ जीता प्रथम पुरस्कार

जबलपुर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) जबलपुर की छात्रा पलक विश्वकर्मा ने अपनी असाधारण प्रतिभा और लगन का प्रदर्शन करते हुए संस्थान और अपने गृह क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्राम पडुआ निवासी देवेंद्र विश्वकर्मा की बेटी पलक ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 97% से अधिक अंक प्राप्त कर न सिर्फ मेरिट में प्रथम स्थान हासिल किया, बल्कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।
यह शानदार उपलब्धि पलक के समर्पण और अथक मेहनत का स्पष्ट परिणाम है। उनकी सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं संस्थान के शिक्षकों और स्टाफ ने भी उन्हें बधाई दी है।









