अधारताल हत्या कांड का खुलासा : बदला लेने युवक का अपहरण कर घोंट दिया था गला, पुलिस से बचने लाश परियट नदी के किनारे गढ़ाई
बालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक बालक सहित 6 आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों ने पहले तो रामू को शराब पिलाई और फिर बेल्ड और लोवर के नाड़े से गला घोंटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी और फिर पुलिस को चकमा देने के लिए शव को परियट के पास गढ़ा दिया।
जानकारी अनुसार कामता प्रसाद गुप्ता पिता जागेश्वर प्रसाद गुप्ता 57 साल निवासी करौंदा बायपास थाना अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका पुत्र रामू गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता 22 साल ,जिसका दाउ मैरिज गार्डन के पास चाय पान का टपरा है, जो 8 जुलाई 2023 को दुकान बंद करने के बाद घर वापस नहीं आया है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।
किया गया था अपहरण
पीडि़त परिजनों ने राजेश ठाकुर, अजीत कोरी व अमन कोरी पर अपहरण करने की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजेश ठाकुर का गुमशुदा से पुराना लड़ाई झगड़े का विवाद था जिस वजह से रामू को शराब पिलाकर घर छोडऩे को कहकर अपनी एक्टिवा में बैठाकर फ्यूचर नगर करौंदा ले जाकर रास्ते में पेशाब करने के बहाने से रोककर जमीन पर पटककर मारपीट की जिससे रामू गुप्ता अधमरा हो गया । जिसे अपनी एक्टिवा गाड़ी में बैठाकर ग्राम बघेली के पीछे तरफ सूनसान जगह में ले जाकर बेल्ट और लोवर के नाड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए गढ्ढा खोदकर परियट नदी के किनारे गड़ा दिया।
खुदाई कर निकाला शव
अनिल कुमार एसआई अधारताल ने बताया कि पुलिस ने खुदाई कर मृतक रामू गुप्ता के शव को नगर निगम स्टाफ स्वीपरों की सहायता से निकाला और पंचनामा तैयार कर मेडिकल कालेज जबलपुर से पीएम कराया गया। पकड़े गए
आरोपी अजीत कोरी पिता भारत कोरी 19 वर्ष निवासी ग्राम हथना, राजेश ठाकुर पिता नरेश ठाकुर 35 साल निवासी ग्राम बघेली, अमन कोरी पिता छब्बीलाल कोरी 18 साल निवासी सुहागी, विकास कोरी पिता रामसहाय कोरी 19 साल निवासी सुहागी, सूरज जायसवाल पिता पप्पू जायसवाल 19 साल निवासी सुहासी , सहित एक नाबालिग है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक एक्टिवा , प्लेटिना बाइक, एक टूटा हुआ रेग्जीन का बेल्ट, एक नाड़ा, एवं दो नग फ ावड़ा जब्त किए है।