बड़े पर्दे में दिखेंगे पातालकोट के आदिवासी, जमीन से 3000 फीट नीचे गूंजेगा लाइट कैमरा एक्शन
साउथ के एक्टर्स डालेंगे पातालकोट में डेरा, तेलुगु फिल्म 'भार्गवी' की शूटिंग शुरू, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार

छिंदवाड़ा: अब तक पातालकोट के आदिवासियों की अनूठी जीवनशैली और कहानियाँ लोगों ने सुनी और देखी होंगी, लेकिन अब यह समुदाय बड़े पर्दे पर अपनी संस्कृति और पहचान को जीवंत करेगा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट की मनोरम वादियों में साउथ की फिल्म इंडस्ट्री ने दस्तक दी है। शनिवार से यहाँ तेलुगु फिल्म ‘भार्गवी’ की शूटिंग शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
मध्य प्रदेश पर्यटन दिवस के अवसर पर शुरू हो रही इस फिल्म की शूटिंग लगभग 25 दिनों तक चलेगी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सहयोग से यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट साकार हो रहा है। इस फिल्म में पातालकोट के स्थानीय कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे, जिससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि पर्यटन विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कलाकारों को सुरक्षित माहौल और हर संभव सुविधा प्रदान करने की बात कही। उनके अनुसार, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सकारात्मक रुख के कारण ही तामिया और पातालकोट फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा जगह बन गए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने-माने निर्देशक-निर्माता जी अशोक कर रहे हैं, जिन्होंने ‘दुर्गामती’ और ‘भागमती’ जैसी सफल फिल्में दी हैं। उनके साथ निर्देशक वाई एस श्रीनिवास वर्मा भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं।
फिल्म की शूटिंग तामिया, पातालकोट और पर्यटन ग्राम काजरा के खूबसूरत लोकेशंस पर की जाएगी। फिल्म की शूटिंग व्यवस्था से जुड़े लाइन प्रोड्यूसर उमर गुल खान ने बताया कि ‘भार्गवी’ फिल्म के माध्यम से तामिया और छिंदवाड़ा के अधिक से अधिक लोकेशंस को दिखाया जाएगा और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट से स्थानीय कलाकारों, बढ़ई, केटरर, होटल और ट्रेवल्स व्यवसाय से जुड़े लोगों को फायदा होगा।
पातालकोट के आदिवासियों का बड़े पर्दे पर आना न केवल क्षेत्र की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। इस फिल्म की शूटिंग से पातालकोट में लाइट, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देगी, जो इस क्षेत्र के लिए एक नया अनुभव होगा।