Multibagger Stock आ गयी कमाई की बारी! इतने से समय में 1 लाख के बने 10 लाख,रिटर्न की कर रहा बरसात
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Multibagger Stock आ गयी कमाई की बारी! इतने से समय में 1 लाख के बने 10 लाख,रिटर्न की कर रहा बरसात वैसे तो कहा जाता है की शेयर बाजार में निवेश किसी जोखिम से कम नहीं है। जी हां और यह रक्षा मंत्रालय, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडऔर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को हाई परफॉर्मेंस मिशन और क्रिटिकल डिफेंस सॉल्यूशन कराने वाली कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है जी हां यह खूब कमाई कराई है। और यह इस डिफेंस स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में 250 फीसदी, एक साल में 357 फीसदी,डेढ़ साल में 900 फीसदी से अधिक निवेशकों रिटर्न दिया है।
आपको इसकी जानकरी के लिए कंपनी ने 98.85 लाख कन्वर्टिबल वारंट के आवंटन को मंजूरी भी दे दी है। जी हां और यह 24 आवंटियों को 98.85 लाख कन्वर्टिबल वारंट 186 रुपए प्रति वारंट जारी किए जा रहे हैं।और उससे इक्विटी शेयर में बदला जा सकता है। जी हां कंपनी ने वारंट एक्सरसाइज कीमत के हिसाब से शुरुआत में 4.12 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है।
दूसरी तिमाही में दिया शानदार परिणाम
अब आपको इस शेयर के बारे मे बता देते है की यह अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के चालू वित्त साल की दूसरी तिमाही के नतीजे बेहद ही जबरदस्त रहे हैं। जी हां और यह सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री में 67 फीसदी की तेजी हुई और यह पिछले वित्त साल की समान तिमाही के 56.27 करोड़ रुपये की तुलना में यह 87.16 करोड़ रुपये हो गई है। और इस कंपनी का परिचालन फायदा 85.45 फीसदी बढ़कर के 18.36 करोड़ रुपये हो गया है। जिसमे कंपनी का शुद्ध फायदा हर साल के आधार पर 300 फीसदी बढ़कर के यह 6.56 करोड़ रुपये हो गया है।
रिटर्न की कर रहा बरसात
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह पिछले कारोबारी साल में शुक्रवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर 122. 05 रुपये पर बंद हुआ और 3410 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल161.70 रुपये है। जबकि इसके 52 वीक का निचला लेवल 23.25 रुपये है। जी हां और यह पिछले डेढ़ साल से मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है।
1 लाख रुपये के बन गए 10 लाख
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यदि किसी इन्वेस्टर्स ने आज से लगभग डेढ़ साल पहले यानी की 17 जून, 2022 को इस शेयर में एक लाख रुपये होते और इस निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की कीमत 10 लाख रुपये होती है। जी हां और ऐसा हुआ है की यह अपोलो माइक्रो सिसटम्स शेयर की प्राइस 11.70 रुपये से अब 122 रुपये तक पहुंचने के कारण है।
यह भी पढ़े;-
एम्स की व्यवस्थाओं को बढ़ाना सरकार की अहम जिम्मेदारी: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राज्यसभा में कहा
टाटा पंच को पछाड़ने आ रही है हुंडई की ये जबरदस्त फीचर्स और कातिलाना लुक से मार्केट में मचाएंगी तांडव
Work From Home: लाखो कमाई के साथ टाटा स्टील कंपनी दे रही है आपको जॉब, घर बैठे ही आयेंगे आपके पैसे
Multibagger Stock आ गयी कमाई की बारी! इतने से समय में 1 लाख के बने 10 लाख,रिटर्न की कर रहा बरसात