Multibagger Stock ये स्टॉक ने भर दिए पैसो के बोरे! मात्र एक लाख के बने करोड़ो रुपये, दिया झमाझम रिटर्न देखे पूरी खबर
Multibagger Stock ये स्टॉक ने भर दिए पैसो के बोरे! मात्र एक लाख के बने करोड़ो रुपये, दिया झमाझम रिटर्न देखे पूरी खबर आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह शेयर बाजार में आज के समय में बहुत से ऐसे स्टॉक्स है जो की आपको छप्परफाड़ रिटर्न देते हैं। जी हां और यह मल्टीबैगर शेयर किस्मत से जिन लोगों के हाथ में लग जाते हैं। यह शेयर उनकी किस्मत में चार चाँद लगा देते है। और उनकी जिंदगी बदल जाती है, हम जिस शेयर की बात कर रहे है वह शेयर डायनाकन्स सिस्टमस एंड सॉल्यूशंस कंपनी का है। जी हां और यह डीएसएसएल के शेयर के भाव 10 जनवरी 2014 को मात्र 2.75 रुपये थी। जी हां और यह15 जनवरी को एनएससी पर बढकर के 692 रुपये हो गई। जी हां और दस साल की में ही डीएसएसएल के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है।
डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड सिस्टम इंटीग्रेशन, नेटवर्किंग सॉल्यूशन, फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज, सिक्योरिटी सॉल्यूशन और सॉफ्टवेयर सर्विसेज देते करती है। जी हां और यह कंपनी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड से 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। जी हां और यह कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है। जी हां और यह डीएसएसएल बीएचईएल को पूरे भारत में ऑफिस/फैक्ट्री के लिए डेस्कटॉप, वर्कस्टेशन और यह एलईडी प्रोजेक्टर और यूपीएस के हाई परफॉर्मेंस वाले डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशन प्रोवाइड कराएगी।
दिया झमाझम रिटर्न
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह डीएसएसएल माइक्रो कैप कंपनी है। जी हां और यह कंपनी का मार्केट कैप 875.75 करोड़ रुपये है। जी हां और यह शेयर का 52-सप्ताह का हाई लेवल 849 रुपये है जो की 52 वीक का लो लेवल 284.55 रुपये है। जी हां और यह शेयर ने पिछले छह महीने में लगभग से 28 फीसदी रिटर्न दिया है।
एक लाख के बन गए ढाई करोड़ रुपये
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह 10 जनवरी 2014 को इस शेयर का रेट एनएसई पर 2.75 रुपये था। जी हां और यह बढकर के यह 692 रुपये हो चुका है। जी हां और यदि किसी निवेशक ने दस साल पहले यह शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक अपने इन्वेस्टर्स को बनाए रखा है तो उसके निवेश की आज के समय में वैल्यू बढकर 25,163,636 रुपये हो चुकी है।
नेट प्रॉफिट 44 फीसदी बढ़ा
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह शेयर का नेट प्रॉफिट हर साल के आधार पर चालू वित्त साल की दूसरी तिमाही में 44.44 फीसदी बढ़कर के 13 करोड़ रुपये रहा है। जी हां और उसी प्रकार से यह प्रॉफिट बिफोर टैक्स भी हर साल के आधार पर 41.67 फीसदी बढ़कर के अब 17 करोड़ रुपये हो गया। जिसमे वित्त साल 2023 की दूसरी तिमाही की तुलना में यह वित्त साल 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 10.57 फीसदी घटकर के अब यह 220 करोड़ रुपये रह गई है।
यह भी पढ़े;-
नरसिंहपुर में इन अधिकारियों को जारी होंगे नोटिस… पढ़े पूरी खबर
Multibagger Stock ये स्टॉक ने भर दिए पैसो के बोरे! मात्र एक लाख के बने करोड़ो रुपये, दिया झमाझम रिटर्न देखे पूरी खबर