अनंत तारा कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों का आतंक
80 हजार नगद और लाउडस्पीकर चोरी

अनंत तारा कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों का आतंक
80 हजार नगद और लाउडस्पीकर चोरी
जबलपुर। शहर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत अनंत तारा कॉलोनी में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना रात करीब 4 बजे की बताई जा रही है। बदमाश घर में घुसे और अलमारी में रखे करीब 50 से 80 हजार रुपये नगद व लगभग 30 हजार रुपये कीमत का लाउडस्पीकर चोरी कर ले गए।
थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि घटना की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, जिसमें साइबर सेल और क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध आरोपी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अनंत तारा कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। कॉलोनी के मुख्य द्वार पर गार्ड तैनात रहते हैं और आने-जाने वालों की एंट्री की जाती है, लेकिन पीछे के हिस्से में न तो बाउंड्री वॉल पूरी है और न ही ऊँचाई पर्याप्त है। वहीं लोडिंग और गोदाम क्षेत्र की ओर जाने वाला दूसरा गेट बिना दरवाजे के खुला पड़ा है, जिससे बदमाशों को अंदर घुसने में आसानी हुई।






