ऑनलाइन पार्ट टाईम वर्क के चक्कर में 40 लाख रुपए गवाए, जाने क्या थी पूरी खबर वर्क फ्रॉम होम के कारण फ्रॉड भी बढ़ा हुआ है। आए दिन कई तरह के फ्रॉड के मामले सामने आते हैं। फ्रॉड में लोग लाखों करोड़ों की रकम दे बैठते हैं। एक बार फिर से अहमदाबाद से इसी तरह की खबर सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति ने 4000000 रुपए गवां दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ऑनलाइन पार्ट टाईम वर्क के चक्कर में 40 लाख रुपए गवाए, जाने क्या थी पूरी खबर

अहमदाबाद Moraiya का रहने वाले Devang Chauhan ने फ्रॉड में अपनी 4000000 रुपए गवां चुके हैं। 21 अप्रैल को उन्हें एक व्हाट्सएप मैसेज आया था जिसमें पार्ट टाइम वर्क के लिए काम करता था।
जानिए यूट्यूब वीडियो प्रमोट करने का काम दिया गया था
उन्हें पार्ट टाइम वर्क में यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करने का काम किया गया था। वीडियो लाइक करने के बदले उन्हें पैसे देने की बात कही गई थी। यह कहा गया था क्या अगर वह वीडियो लाइक करेंगे और चैनल सब्सक्राइब करेंगे तो प्रति चैनलों ने ₹50 दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें पहले 1500 रुपए जमा कराने की बात कही गई। पहला काम करने के बाद उन्हें ₹1900 दिया गया।
बाद में उसे और भी रकम जमा कराने की बात कही गई। पीड़ित ने ₹300000 जमा करा दिया। आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपए और ले लिए।
READ ALSO :-
बाजार के खुलते ही तूफान मचाएंगे ये शेयर, 1 के बदले अब मिलेंगे 4 फ्री शेयर जाने किसकी खुलती है किस्मत
ऑनलाइन पार्ट टाईम वर्क के चक्कर में 40 लाख रुपए गवाए, जाने क्या थी पूरी खबर