लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने राजधानी में नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. कांग्रेस ने अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया. अभी अनिल चौधरी के पास ये जिम्मेदारी थी. लवली तत्काल प्रभाव से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष होंगे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी निर्वतमान अध्यक्ष अनिल चौधरी के योगदान की सराहना करती है.
अरविंदर सिंह लवली का जन्म 11 दिसंबर 1968 को हुआ. लवली 1998 में पहली बार दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा से विधायक चुने गए. वे 2003, 2008 और 2013 में भी विधायक रहे. दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में लवली मंत्री भी रहे हैं. वे 2013 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं.
लवली ने अपनी राजनीति की शुरुआत यूथ कांग्रेस से 1990 के दशक में की थी वे 1992 से 1996 तक NSUI के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे. लवली शिक्षा मंत्री, शहरी विकास और राजस्व मंत्री और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर भी रहे.
यूपी में भी बदले गए अध्यक्ष
कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी अलाकमान अलग अलग राज्यों के नेताओं के साथ बैठक भी कर रहा है. इसी क्रम में संगठन में बदलाव किए जा रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अजय राय को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले खड़गे ने CWC के सदस्यों के नाम का ऐलान किया था.