रिटायर्ड आर्मी मैन के घर से जेवरात समेत लाखों की चोरी

रिटायर्ड आर्मी मैन के घर से जेवरात समेत लाखों की चोरी
-अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
भोपाल, यशभारत। पिपलानी इलाके में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी मैन के सूने मकान में सेंध लगाकर अज्ञात बदमाश सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। वारदात के वक्त वह शहर से बाहर गए हुए थे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना पुलिस के अनुसार विवेकानंद नगर निवासी प्रकाश चौधरी(45) सेना के रिटायर्ड जवान हैं। गत 25 सितंबर को वे घर में ताला डालकर अपनी मां को लेकर बैतूल चले गए थे। अगले दिन वहां से लौटे तो उन्हें घर के मेन गेट पर तो ताला लगा मिला, लेकिन पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाने पर देखा तो होने की अलमारी का लॉक लूट हुआ था। उसमें रखा सोने का हार, सोने की चने, चांदी के पायलें व नगदी समेत लाखों रुपए का समाान चोरी हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।







