जबलपुरमध्य प्रदेश
jabalpur crime जबलपुर बन रहा जुआ सट्टा का गढ़ : दो थानों की टीम ने 5 को दबोचा, 12 हजार रुपये जब्त

also read…http://Jabalpur crime लोडिड वाहन ने युवक को रौंदा : जा रहा था घर, पहुंच गई लाश
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में जुआ और सट्टा का गोरखधंधा चरम पर है। जिसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब थाना गोरखपुर एवं थाना लार्डगंज पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर, 1 सटोरिये एवं 4 जुआरियों को दबोचकर 12 हजार 700 रूपये एवं 4 मोबाईल जब्त किए।
थाना प्रभारी गोरखपुर अरविंद चौबे ने बताया सूचना मिली कि पटैल मोहल्ला रामपुर में जुआफड़ जमा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर, घेराबंदी कर आशाराम पासी निवासी रामपुर, राहुल पटैल,जीतू पटैल निवासी रामपुर, राजकुमार पटैल निवासी रामपुर को दबोचकर 7 हजार 200 रूपये, 4 मोबाइल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।