नवरात्रि से शुरू होगा ‘जीएसटी बचत उत्सव’, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ : मुख्यमंत्री
GST Savings Festival' to begin from Navratri, all sections will get benefits: Chief Minister

नवरात्रि से शुरू होगा ‘जीएसटी बचत उत्सव’, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ : मुख्यमंत्री
भोपाल,।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नवरात्रि से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत होगी, जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसले के तहत अब 99 प्रतिशत वस्तुएँ 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ चुकी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा और आमजन की जेब पर बोझ कम करेगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह शुभारंभ वास्तव में बचत उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
सीएम ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें और ‘मेक इन इंडिया’ व ‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों द्वारा निर्मित वस्तुओं के उपयोग से किसान, महिला और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम भारत को सशक्त बनाने और गरीब से गरीब वर्ग की आय बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा।







