भोपालमध्य प्रदेश

बीएनपी देवास में फर्जी तरीके से हासिल की नौकरी

बीएनपी देवास में फर्जी तरीके से हासिल की नौकरी
-चयन परीक्षा के दौरान अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को बैठाकर पास की परीक्षा, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

भोपाल, यशभारत। देवास बैंक नोट प्रेस(बीएनपी) में वर्ष 2021 में जूनियर टेक्नीसियन समेत 135 पदों पर निकली चयन भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यार्थि ने अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में बैठाकर परीक्षा पास कर ली। युवक ने चयन होने पर नौकरी भी ज्वांइन कर ली। इसी बीच विभाग ने सभी अभ्यार्थियों के दास्तावेजों की जांच कराई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इस मामले में देवास पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शून्य पर केस दर्ज कर डायरी आगे की जांच के लिए बिलखिरिया थाना पुलिस को भेजी है। जहां पर कल असल में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि 2 अगस्त 2021 में देवास बैंक नोट प्रेस(बीएनपी) देवास यूनति में वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीसियन और इंडियन मिंट नोएडा के लिए सचिवालयीय सहायक समेत 135 पदों के लिए चयन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। अदमपुर में मुंबई की कंपनी आईजोन डिजिटल ने परीक्षा केंद्र बनाया था। इस चयन परीक्षा में जूनियर टेक्नीसियन के पद के लिए बिहार के जयराम मंडल ने भी आवेदन कर परीक्षा में शामिल हुआ था। परीक्षा के बाद चयन भर्ती के परिणाम आने पर अभ्यार्थी जयराम मंडल कर चयन हुआ और उसने देवास बैंक प्रेस नोट में 10 अक्टूबर 2021 में ड्यूटी भी ज्वाइंन कर ली। इसी बीच विभाग ने पिछले पांच सालों में देवास बैंक प्रेस नोट में चयर भर्ती परीक्षा के माध्यम से नौकरी हासिल करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के दस्तावेजों की पून: जांच करने के निर्देश दिए थे। इस जांच में पता चला कि बिहार के जयराम मंडल के रोल नंबर वाले एडमिट कार्ड में लगे फोटो से उसके चहरे का मिलना नहीं हुआ। इस कारण विभाग ने जयराम मंडल से स्पष्टिकरण मांगा तो वह ड्यूटी से गायब हो गया। इसके बाद देवास बैंक नोट प्रेस(बीएनपी) की शिकायत पर देवास पुलिस ने अरोपी जयराम मंडल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419 के तहत शून्य पर केस दर्ज किया था। चूंकि घटना स्थल बिलखिरिया थाना क्षेत्र का है, इस कारण केस डायरी आगे की जांच के लिए भेजी गई थी। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ असल में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button