नौतपा के ठीक पहले हुई बारिश से लुढका पारा आंधी बारिश के आसार बरकरार

जबलपुर यशभारत। अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र और दक्षिण से आ रही हवाओं में नमी तथा द्रोणिका के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है भले ही रविवार से नौतपा शुरू होने वाले हो लेकिन जिस तरह से माहौल बना है उसके चलते नौतपा के शुरुआती दिन ऐसे ही रहने वाले हैं। नोतपा शुरू होने से ठीक एक दिन पहले हुई बारिश के कारण तापमान मै उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। बारिश के कारण पारा एकदम से लुढ़ककर 31 डिग्री पर पहुंच गया। जो सामान्य से 10 डिग्री कम बताया जा रहा है। इसकी पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.02 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। शनिवार को सुबह से लेकर शाम 5:30 बजे तक 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। और आसमान पर बदल का डेरा बना हुआ है और मौसम कार्यालय के द्वारा रविवार को भी आंधी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके पूर्व शुक्रवार को पड़ोसी जिला मंडला के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई जिसका असर जबलपुर की सीमा बिलहरी और गौर तक दिखाई दिया। शुक्रवार शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच यहां पर करीब आधा घंटा बारिश होने के कारण मौसम तो खुशनुमा हो गया लेकिन बिजली ने लोगों को हलाकान कर दिया। यहां के निवासियों का कहना है कि बारिश के बाद रात भर बिजली का आना-जाना लग रहा और लोग विद्युत विभाग के फोन घनघनाते रहे। यह सिलसिला सुबह तक जारी रहा। हालांकि जिले के कुंडम में भी बारिश होने की खबर है थी।साथ ही 24 मई को जबलपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना स्थानीय मौसम कार्यालय प्रभारी के द्वारा दी गई थी जो सही भी साबित हुई। मौसम के संबंध में जानकारी देते हुए डीके तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया था जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री कम 26 डिग्री रिकॉर्ड हुआ और इस बीच आद्रता 59 प्रतिशत रही। शनिवार की सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा जबकि आद्रता 67 प्रतिशत आंकी गई थी।मौसम की पूर्वानुमान के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 28 मई तक अधिकतम तापमान 36 से 38 और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।