भोपाल

आदेश के बाद भी थानों में नहीं हो रही आरक्षकों व सब इंस्पेक्टरों की पदस्थापना  – विशेष महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय ने जारी किया स्मरण पत्र

आदेश के बाद भी थानों में नहीं हो रही आरक्षकों व सब इंस्पेक्टरों की पदस्थापना
– विशेष महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय ने जारी किया स्मरण पत्र
भोपाल यशभारत। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों को महकमे क आला अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आदेश जारी होने के बाद भी उनका पालन नहीं किया जा रहा है। आला अधिकारियों को स्मरण पत्र जारी किया गया है। पुलिस मुख्यलय के विशेष महानिदेशक प्रशासन आदर्श कटियार ने 10 जून को पुलिस आयुक्त इंदौर भोपाल सहित सभी पुलिस अधिक्षकों को पत्र जारी कर कहा है कि थाना स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी हो इसके लिए आवश्यक है कि लंबी अवधि से थानों में पदस्थ कर्मचारियों को समय समय पर स्थानांरित किया जाए। इससे ना केवल अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी बल्कि जनता में शिकायत की संभावना भी कम होगी। पूर्व में जारी किए गए निर्देशों का नहीं हुआ पालन
विशेष महानिदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि पूर्व में पुलिस मुख्यालय के संदर्भित परिपत्रों द्वारा थानों में आरक्षक से उपनिरीक्षक स्तर के कर्मचारियों व अधिकारियों की पदस्थाना अवधि के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन इकाईयों में उक्त आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
थानों में दोबारा समान पद पर नहीं होगी पदस्थापना
जारी आदेश में कहा गया है कि किसी एक थाने में किसी भी कर्मचारी की एक पद पर पदस्थापना सामान्यत: चार वर्ष तथा अधिकतम पांच वर्ष से अधिक नहीं होगी। किसी भी अधिकारी कर्मचारी को उपरोक्त अवधि की पदस्थापना पूर्व होने के उपरांत पुन: उसी थाने में पदस्थ नहीं किया जाएगा। किसी भी कर्मचारी की पृथक पदों पर किसी एक थाने में पुन: पदस्थापना में कम से कम तीन वर्षों का अंतराल रखा जाए। आरक्षक से उपनिरीक्षक के पद पर किसी भी कर्मचारी की एक ही अनुविभाग में विभिन्न पदों पर कुल पदस्थापना अवधि दस वर्ष से अधिक नहीं हो।
सूची तैयारी करने के लिए किया निर्देश
जारी आदेश में आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर पद के अधिकारियों की सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिले के प्रत्येक थाने में पदस्थ आरक्षक से उपनिरीक्षक तक की पदस्थापना के सेवाकाल का परीक्षण कर प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App