जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

लोक निर्माण विभाग में 2.59 करोड़ का फर्जी भुगतान घोटाला

Fake payment scam of Rs 2.59 crore in Public Works Department

लोक निर्माण विभाग में 2.59 करोड़ का फर्जी भुगतान घोटाला

 

 

रीवा। सरकारी राशि के फर्जी भुगतान के मामले में लोक निर्माण विभाग सतना के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री मनोज द्विवेदी और संविदाकार एम/एस एच.आर. कंस्ट्रक्शन, दिल्ली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। विशेष ईओडब्ल्यू पुलिस ने दोनों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

ईओडब्ल्यू जांच में सामने आया कि सड़कों के निर्माण कार्यों के चलते देयकों के भुगतान में माइल स्टोन (मील का पत्थर) कार्य के नाम पर 2 करोड़ 59 लाख 66 हजार 580 रुपये का फर्जी भुगतान दर्शाया गया। जबकि मौके पर ऐसा कोई कार्य हुआ ही नहीं।

 

दरअसल, वर्ष 2017 से 2022 के बीच लोक निर्माण विभाग सतना द्वारा विभिन्न सड़क निर्माण कार्य कराए गए थे। इनका अंतिम देयक 27 जुलाई 2021 को पास हुआ। इसके बाद संविदाकार की ओर से माइल स्टोन का भुगतान संबंधित दस्तावेज पेश किए गए, जिन्हें तत्कालीन कार्यपालन यंत्री मनोज द्विवेदी ने सही मानकर कलेक्टर कार्यालय सतना को भेज दिया। जांच में पाया गया कि यह दस्तावेज फर्जी प्रमाण पत्र थे।

 

ईओडब्ल्यू के अनुसार, इस धोखाधड़ी से शासन को 2 करोड़ से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ। मामला गंभीर पाते हुए लोक निर्माण विभाग सतना, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री और संविदाकार के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 409, 420, 467, 468, 471, 34 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button