जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

दूर-दराज से आईं महिलाओं की शिकायतों के आवेदन को किया रिसीव जबलपुर पुलिस का सामने आया मानवीय चेहरा

जानकारी के अभाव में शिकायत लेकर पहुंची महिलाएं एसपी ऑफिस

आचार संहिता के चलते बंद हैं अभी जनसुनवाई

जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावी रहने तक प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में होने वाली जनसुनवाई को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्थगित कर दिया गया है। लेकिन जानकारी के अभाव में दूर-दूर से आईं कुछ महिलाओं सहित अन्य लोग मंगलवार को एसपी ऑफिस अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। तरह-तरह की शिकायतें लेकर धूप में खड़ी महिलाओं को देख एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इन महिलाओं की शिकायतों के आवेदन को लिया और उन्हें कहा कि आपकी शिकायत एसपी साहब के समक्ष पहुंच जाएगी और अब आप जाइए। जबलपुर पुलिस का ये मानवीय चेहरा देखकर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया । इस मौके पर शिकायतकर्ताओं के बीच में चर्चाएं होने लगीं कि हम लोग परेशान न हो इसके लिए जबलपुर पुलिस के अधिकारी जनसुनवाई बंद होने के बाद भी हमारी मदद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel