बारिश ने खोली सरकारी स्कूल की पोल, स्कूल मैदान बना तालाब, लबालब पानी के बीच से होकर आने मजबूर छात्र

नैनपुर | बारिश के सीजन में अब विद्यार्थियों का पढ़ना किसी मजबूरी से कम नहीं है जी हां पहली ही बारिश ने सरकारी स्कूलों की पोल खोल कर रख दी है जिसके चलते स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो चुका है, और इस तालाब से ही विद्यार्थियों को स्कूल में आना जाना पड़ रहा हैl सुविधाओं की कमी के चलते छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बता दे नैनपुर नवीन हाई स्कूल का खेल मैदान छात्रों के लिए बरसात मे मुसीबत बना गया है। मैदान से परेशानी होने का मुख्य कारण इसमें से पानी निकासी की किसी भी प्रकार से व्यवस्था न होना है। बरसात होते ही स्कूल परिसर में भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है। जिससे छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।और बच्चे जूते छोड़ चप्पल पहनने पर मजबूर हो गए l
अव्यवस्थाओं के कारण आम जनता एवं स्कूल के बच्चों को इन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों रुपए से नगर पालिका ने दुकानों का निमार्ण कराया है किंतु पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी व शिक्षण स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब विकास खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई उनके द्वारा पल्ला झाड़ दिया गया और पानी भराव की समस्या नगर पालिका को थोप दी गई।
इनका कहना है ….
मेरे द्वारा उच्च शिक्षा अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जाएगा एवं जल्द ही समस्या का निराकरण होगा जिससे छात्रों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
जागृति श्रीवास्तव, विकासखंड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नैनपुर