रामलला 500 साल बाद अयोध्या में मूल स्थान पर 22 जनवरी को विराजमान हो रहे हैं। इस अवसर पर भारत ही नहीं पूरे विश्व में जश्न मनाया जाएगा। ऐसे में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों ने भी सार्वजनिक अवकाश की मांग की है, ताकि वे भी जश्न में शामिल हो सकें। शासकीय शिक्षक संगठन मध्य प्रदेश ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र लिखा है।
संगठन के अध्यक्ष राकेश दुबे एवं कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने कहा कि हिन्दू धर्म के लिए अयोध्या में रामलला सरकार की मंदिर में स्थापना एक अलौकिक एवं आस्था से जुड़ा मुद्दा है। हर कोई चाहता है कि इस अलौकिक क्षण का वह गवाह बने। इसलिए 22 जनवरी को प्रदेशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाए, ताकि किसी तरह की रोकटोक के बगैर सभी परोक्ष रूप से ही इस कार्यक्रम में शामिल होकर धन्य हो सकें।