बुजुर्ग महिला को बेटे ने घर से निकाला, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची मदद की गुहार लगाने

जबलपुर – गोहलपुर थाना क्षेत्र की निवासी बुजुर्ग महिला रेवतीबाई सोनी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर अपने बेटे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उनके छोटे बेटे चंद्र सोनी ने धोखे से उनके मकान को अपने नाम करवा लिया है और अब उन्हें ही घर से बाहर निकाल दिया है।
रेवतीबाई ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं— एक चंद्र सोनी जो उनके साथ रहता था, दूसरा इंदौर में है और तीसरा उनसे कोई संपर्क नहीं करता। उनका आरोप है कि बेटे और बहुएं, विशेष रूप से छोटी बहू प्रीति, उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं और अब तो घर से निकालकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है।
रेवतीबाई ने गहरे दुख के साथ कहा, “अब कहां जाएं, हमारा तो कोई सहारा नहीं। बेटे से कहा बेटा कुछ तो समझो, लेकिन उसने कह दिया – ‘बाहर हो जा मदर।'”
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की शिकायत को आलंबन शाखा में दर्ज कर लिया गया है और गोहलपुर थाने को जांच के निर्देश दिए गए हैं। यदि आरोप सही पाए गए, तो आरोपी बेटे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।