विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा:- विजयवर्गीय बोले- पहले अंधेरे वाला प्रदेश था, अब सर प्लस बिजली वाला स्टेट

भोपाल, यशभारत।
मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है।्र
भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र, संकल्प पत्र नहीं मोदी की गारंटी है। यह गारंटी हर हाल में पूरी होगी। पहले गड्ढे वाली सरकार थी और अंधेरे वाला प्रदेश था, और अब सर प्लस बिजली वाला स्टेट मध्यप्रदेश है।्र
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह विधानसभा बहुत बलिष्ठ और गरिष्ठ है। मोहन यादव की कई विशेषताएं हैं। वह यादव हैं, कुश्ती में माहिर हैं। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं, तलवार चलाने में माहिर हैं और पढ़ाई में सबसे आगे हैं। इंदौर के मिल मजदूरों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने बड़ा फैसला लिया है।आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सदन में मध्यप्रदेश गुड्स एंड सर्विस टैक्स (संशोधन) अध्यादेश 2023 (क्रमांक 2 सन 2023) पटल पर रखेंगे। साथ ही, कुछ अन्य विधेयक भी विधानसभा में पेश करने की तैयारी है।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा में नहीं हैं, क्योंकि वे दो दिनी प्रवास पर अमरकंटक चले गए हैं।्र
विधानसभा के इस सत्र में छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ और परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक अनुपस्थित हैं। उनकी अनुपस्थिति की अनुज्ञा सदन में दी जाएगी। इनके अलावा 2 अन्य विधायक सदन में शपथ के लिए नहीं पहुंचे हैं। उनके आने पर विधानसभा अध्यक्ष उन्हें शपथ दिलाएंगे। बुधवार तक 226 विधानसभा सदस्यों ने सदन में शपथ ली है।