प्रापर्टी डीलर को अगवा करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी महिला नागपुर भागी

प्रापर्टी डीलर को अगवा करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी महिला नागपुर भागी
-आरोपियों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश में घाटा होने पर दिया था वारदात को अंजाम
भोपाल, यशभारत। बागसेवनिया इलाके में प्रापर्टी डीलर का अपहरण कर मारपीट और कट्टे के दम पर सोने की अंगूठी और नगदी छीनने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि वारदात की मुख्य आरोपी महिला पुलिस की दबिश देने से पहले ही शहर छोडक़र महाराष्ट्र भाग गई है। पुलिस ने कल रात आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई बुलेरो गाड़ी में जब्त कर ली है। जिसे आरोपियों ने एक आटो को टक्कर मारने के बाद छोड़ दी थी।
जानकारी के मुताबिक ग्लोबल पार्क सिटी कटरा हिल्स निवासी प्रवीण गौर(45) खेती-किसानी के साथ प्रॉपटी डीलिंग का काम करता हैं। वह पूर्व में एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस की नर्मदापुरम शाखा में ब्रांच मैनेजर रह चुका है। उसने अपने दोस्त महेश के माध्यम से इटारसी के कुछ लोगों से क्रिप्टो करंसी में निवेश कराया था, लेकिन वह रकम डूब गई थी। इससे नाराज होकर नमिता गुप्ता, प्रकाश दत्ता, प्रतीक, राकेश व दो अन्य लोग बुलेरो गाड़ी से जबरदस्ती प्रवीण गौर को अगवा कर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद उसे रास्तेभर मारपीट करते हुए छोला मंदिर इलाके में लेकर पहुंचे। यहां पर आरोपियों की बुलेरो गाड़ी से एक आटो को टक्कर मार दी थी, इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर फरियादी प्रवीण गौर मौका पाकर भाग निकला था। वहीं छोला मंदिर थाना पुलिस ने 22 सितंबर को बुलेरो जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था।
ड्राइवर समेत चार आरोपियों को दबोचा-
पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने कल रात आरोपियों की तलाश में नर्मदापुरम के इटारसी में दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी प्रकाश दत्ता, प्रतीक, सत्येन्द्र और ड्राइवर अनिल मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अरोपी राकेश और मुख्य आरोपी नमिता गुप्ता पुलिस के हाथ नहीं आए। सूत्र बताते हैं कि आरोपी महिला पुलिस के पहुंचने से पहले की अपनी बहन के पास नागपुर भाग गई है। अब पुलिस की एक टीम आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए नागपुर रवाना होगी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई बुलेरो गाड़ी को छोला मंदिर थाना से जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







