करवाचौथ की धूम बाजारों में उमड़ी सुहागिनों की भीड़
न्यू मार्केट, वि_ल मार्केट, 10 नंबर में जमकर हुई खरीददारी

करवाचौथ की धूम बाजारों में उमड़ी सुहागिनों की भीड़ – न्यू मार्केट, वि_ल मार्केट, 10 नंबर में जमकर हुई खरीददारी

भोपाल यशभारत। करवाचौथ को लेकर सुहागिन महिलाओं मेंं उत्साह नजर आ रहा है। सुहागिनें करवाचौथ पर पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। करवाचौथ के एक दिन पहले गुरुवार को राजधानी भोपाल के बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी, कपड़ा मार्केट, सराफा मार्केट में महिलाओं की भीड़ नजर आई। न्यू मार्केट, वि_ मार्केट, 10 नंबर पर तो हालत यह थी कि लोगों को निकलने के लिए भी जगह कम पड़ रही थी। व्यापारियों ने भी महिलाओं की पसंद का ख्याल रखते हुए सामान पहले ही मंगवा लिया था। साडिय़ों, चूडिय़ों, मेहंदी और करवा की खरीदारी के लिए महिलाएं स्टॉल पर भारी भीड़ में जुटी हैं। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की कतारें लगी रही। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर और मेंहदी आर्टिस्ट के पास बुकिंग लगातार बढ़ रही है। महिलाएँ पारंपरिक साज-सज्जा के साथ पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं। करवाचौथ का शुभ मुहूर्त शाम को चांद निकलने के बाद है। शहर की गलियों और मॉल तक पूरे बाजार में त्योहार जैसा माहौल देखने को मिल रहा है।







