जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भारतीय यात्रियों की बस नेपाल नदी में गिरी… 14 की मौत… देखें… वीडियो…

काठमंाडू, एजेंसी। नेपाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें भारतीय यात्रियों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गई। बस शुक्रवार को नेपाल के तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, बस क्रमांक यूपी एफटी 7623 नदी में गिर गई और नदी किनारे पड़ी हुई है। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी तभी एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गई। बचाव और राहत कार्य जारी है, और स्थानीय प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। मृतकों के परिवारों को सांत्वना और सहायता देने के प्रयास किए जा रहे हैं। बस में करीब 40 लोग सवार थे, जिनमें से 14 की लाशें बरामद हो चुकी हैं। 16 लोग रेस्क्यू किए जा चुके हैं। बाकी लापता हैं, जिनकी तलाश में नेपाल पुलिस और हृष्ठक्रस्न जुटी है। बस नदी के किनारे उल्टी पड़ी है और किसी पैसेंजर के उसमें होने के संकेत नहीं हैं। हादसा तनहुन जिले में हुआ और बस मार्सयांगडी नदी में गिरी है। जिला पुलिस ऑफिस तनहुन के ष्ठस्क्क दीपकुमार राया ने हादसे की पुष्टि की।
बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रजिस्टर्ड
ष्ठस्क्क दीपकुमार राया ने बताा कि बस का नंबर क्क स्नञ्ज 7623 है। बस नेपाल के पोखरा शहर से राजधानी काठमांडू जा रही थी कि अचानक नहर में गिर गई। हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। राहगीरों ने बस को नदी में गिरे देखा और पुलिस को सूचना दी। हादसा बस के अन्वुखैरेनी के आइना पहरा से गुजरते समय हुआ है। बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button