देश

कानपुर के मिश्री बाजार में हुआ धमाका,8 घायल

घरों और गोदामों में था अवैध पटाखों का भंडारण

कानपुर,एजेंसी। मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में बुधवार शाम हुए जोरदार धमाके की जांच में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुस्लिम बहुल इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध पटाखों का भंडारण हो रहा था। पुलिस ने इलाके में घर-घर जाकर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। सभी गंभीर घायलों को लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया है। मौके पर देर रात तक इलाके की सकरी गलियों में घर-घर, दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

स्कूटी में नहीं हुआ था ब्लास्ट

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस का कहना है की स्कूटी में ब्लास्ट नहीं हुआ है। जैसा कि सीसीटीवी में देखा जा रहा है। दुकान में तखत के नीचे पटाखों का डब्बा है। उसमें किसी कारण आग लगी और लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ। दिवाली में बेचने के लिए अवैध तरीके से दुकानों में पटाखे रखे गए थे। दुकान मालिक समेत करीब 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

मिश्री बाजार में हुआ धमाका

कानपुर शहर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में हुए जोरदार धमाकों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस घटना में कम से कम आठ लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में धमाके का कारण पटाखों या कम तीव्रता वाले विस्फोटक से जुड़ा पाया गया है, लेकिन साजिश की आशंका को देखते हुए पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू), एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के साथ-साथ मिलिट्री इंटेलीजेंस भी जांच में जुट गई जिसके बाद नया खुलासा हुआ।

लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की

घटना स्थल पर पहुँचे कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि शुरुआत में स्थानीय लोगों ने जांच को भटकाने का प्रयास किया, लेकिन फॉरेंसिक टीम को ठोस सबूत मिले हैं। मिश्री बाजार में पाबंदी के बावजूद अवैध पटाखों का बड़ा और गुप्त कारोबार फल-फूल रहा था, जो चोरी-छिपे बेचे जाते थे। जॉइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार ने पुष्टि की कि धमाका बैटरी फटने या विस्फोटक पदार्थ से जुड़ा है। इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले के सभी संदिग्ध मकानों की तलाशी के आदेश जारी कर दिए हैं। बम स्क्वायड और खुफिया टीम मौके पर डेरा डाले हुए हैं। किसी प्रकार की संदिग्धता होने पर कार्यवाही तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button