सीबीएसई दसवीं-बारहवीं में अब प्रतिशत नहीं, मिलेंगे ग्रेंड प्वाइंट
एक जैसे ग्रेडिंग सिस्टम से होने से एडमिशन देने वाले संस्था को होग आसानी

कटनी, यशभारत। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन अब 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में परसेंटेज यानी एग्रीगेट मार्क्स जारी नहीं करेगा। इसके अलावा अगले साल से रिजल्ट के साथ डिवीजन फर्स्ट, सेकंड या थर्ड डिवीजन और डिस्टिंक्शन भी जारी नहीं की जाएगी। अब रिजल्ट में सिर्फ कम्युलेटिव ग्रेड पाइंट एवरेज यानी ग्रेड पाइंट्स ही मिलेंगे। अब सीबीएसई के छात्रों को आने वाले समय में परसेंटेज नहीं सिर्फ ग्रेड पाइंट्स मिलेंगे। जानकारों का कहना है कि ऐसा करने से ट्रेडिशनल ग्रेडिंग सिस्टम खत्म होगा। अब सभी सब्जेक्ट्स के मार्क्स को जोड़कर परसेंटेज निकालकर रिजल्ट कैलकुलेट करने की बजाय हर सब्जेक्ट में स्टूडेंट ने कैसा परफार्म किया है। इस पर फोकस करना चाहते हैं। इसका मतलब ये है कि ओवर आल परसेंटेज की बजाय अब हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग ग्रेड दिए जाएंगे और उनके एवरेज से है सीजीपीए कैलकुलेट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एक जैसे ग्रेडिंग सिस्टम से होने से एडमिशन देने वाले संस्था को आसानी होगी। किसी भी इंस्टीटूयूट को मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए परसेंटेज को किसी भी और यूनिट में बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर किसी विद्यार्थी ने पांच से अधिक विषय लिए हों और इंस्टीटूयट में एडमिशन प्रोसेस के लिए परसेंटेज होना जरुरी है तो विद्यार्थी के चुने गए विषय में से बेस्ट आपफ फाइव विषय चुनकर उस ग्रेड पर प्रवेश देने की जिम्मेदारी संस्था की होगी।